एड्यूक्रिएट – वेयर टैलेंट मिट्स एक्सीलेंस की फाउंडर मुस्कान वलवानी ने एड्यूक्रिएट के 9 साल होने पर, 4 दिन की फ्री वर्कशॉप का आयोजन किया ।
जिसमें उन्होंने पहले दिन पर ड्रॉइंग व पेंसिल शेडिंग, दूसरे दिन पर एडवांस कैलीग्राफी, तीसरे दिन पर आर्ट एंड क्राफ्ट, चौथे दिन पर एरोबिक्स वह जुंबा लिया था ।
इसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने चारों दिन मुख्य अतिथियों को भी आमंत्रित किया था, ताकि वे बच्चों को प्रोत्साहन दे सके, बच्चों में चीजों को क्रिएटिव करने के लिए रुचि पैदा करवा सकें।
अतिथियों में उन्होंने कोमल करें जोशी (इनमो इंदौर मॉम्स की फाउंडर), सोनू उदावत (स्टाइलिस्टा की फाउंडर), डॉक्टर साक्षी कोडवानी (पीजीटी कॉमर्स एनडीपीएस), मीनल गवलानी कोऑर्डिनेटर (चोइथराम इंटरनेशनल आईबी बोर्ड) को आमंत्रित किया था।
सारे ही अतिथियों ने बच्चों को बहुत अच्छे से प्रोत्साहित किया, उनमें रुचि लाने की कोशिश करी और बच्चों ने भी बहुत इंजॉय किया उन्हें बहुत मजा आया।
इसी के साथ मुस्कान वलवानी द्वारा बच्चों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए ।
मुस्कान का कहना है कि इस वर्कशॉप से उन्हें बहुत अच्छी सक्सेस मिली और साथ ही साथ उनका कहना यह भी है कि आगे वह ऐसी और फ्री वर्कशॉप करती आएंगे जिससे बच्चे खुशी-खुशी सारी चीजें सीखे और उन का आनंद लें।