आज 25/05/2022 मुक्ति फाउंडेशन के द्वारा जॉर्ज टाउन स्कूल में आंगनवाड़ी क्रमांक 75 एवम 80 में महिला बाल विकास सहायक अधिकारी श्री मनोज सेठ जी, परियोजना अधिकारी श्रीमति रीता, मुक्ति के संस्थापक अध्यक्ष डॉ विवेक जैन की उपस्थिति खिलौना बैंक के तर्ज में बच्चों के लिए खिलौने के के साथ कलर पेंसिल, कंपास बॉक्स, चॉकलेट, बिस्कुट,ओ आर एस, कप केक एवं अन्य बच्चों की जरूरत बंद सामग्री वितरीत किया गया साथ ही मुक्ति फाउंडेशन ने आंगनवाड़ी क्रमांक 75 एवं 80 को गोद लेकर एक आदर्श आंगनवाड़ी बनाने का संकल्प लिया।
जिसमे मुक्ति फाउंडेशन अध्यक्ष श्रीमती पल्लवी समैया, कविता श्रीवास्तव नीलू जैन, शरद खरे, अंजना वर्मा, रुपाली खारे के साथ आगनवाड़ी कार्यकता एवम सहायिका भी उपस्थिति थी।